मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल में 15 दिनों से ठप है एक्स-रे सेवा
मढ़ौरा के रेफरल अस्पताल में पिछले 15 दिनों से सरकारी एक्स-रे सेवा ठप है, जिससे गरीब मरीजों को बाहर एक्स-रे कराने के लिए सैकड़ों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। तकनीकी खराबी के कारण एक्स-रे सेवा बंद है और...

सम्बंधित एनजीओ नहीं दे रहा है ध्यान, मरीज परेशान मढ़ौरा। एक संवाददाता अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा के रेफरल अस्पताल में पिछले करीब 15 दिनों से सरकारी एक्स-रे सेवा ठप है। कमजोर गरीब मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। उन्हें एक्स-रे के लिए बाहर सैकड़ों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का सरकारी एक्स-रे गत 6 अप्रैल से ही तकनीकी खराबी के कारण बंद है। इसे बनाने के लिए संबंधित एनजीओ सक्रिय नहीं दिख रहा है। इस कारण आम कमजोर गरीब वर्ग के मरीजों को बाहर सैकड़ो रुपए खर्च कर एक्स-रे कराने पड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में पीपीपी मोड पर ब्रिज हेल्थ सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा एक्स-रे सेवा प्रदान की जाती है किंतु यहां की एक्स-रे सेवा पिछले 15 दिनों से तकनीकी खराबी के कारण ठप पड़ी हुई है लेकिन संबंधित संस्थान ब्रिज हेल्थ सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मेदार लोगों के कान पर जु तक नहीं रेंग रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर मढ़ौरा की अस्पताल प्रबंधक आफरीन सेराज का कहना है कि उन्होंने एक्स-रे में गड़बड़ी की लिखित शिकायत यहां एक्स-रे सेवा प्रदान करने वाली संस्था के जिम्मेदार लोगों के साथ साथ जिला के वरीय अधिकारियों से की गयी है। किंतु अभी तक इसे ठीक नहीं किया जा सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।