Nine IAS Officers Transferred in Lucknow Amid New Appointments सरकार ने संभल में तैनात किए तीन और पीसीएस अफसर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNine IAS Officers Transferred in Lucknow Amid New Appointments

सरकार ने संभल में तैनात किए तीन और पीसीएस अफसर

Lucknow News - - नौ आईएएस के भी तबादले लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने संभल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
सरकार ने संभल में तैनात किए तीन और पीसीएस अफसर

- नौ आईएएस के भी तबादले लखनऊ, विशेष संवाददाता

राज्य सरकार ने संभल की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए तीन और पीसीएस अधिकारियों की तैनाती की है। इसके अलावा सोमवार की देर रात नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए।

पीसीएस अधिकारियों में सुधीर कुमार को एसडीएम अलीगढ़ से नगर मजिस्ट्रेट संभल, विकास चंद्र एसडीएम कुशीनगर से एसडीएम संभल और आशुतोष तिवारी एसडीएम बस्ती से एसडीएम संभल बनाए गए हैं। आईएएस अधिकारियों में समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण से महानिरीक्षक निबंधक, भूपेंद्र एस चौधरी सचिव लोक निर्माण विभाग से आयुक्त खाद्य एवं रसद, डा. हीरालाल स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाए गए हैं।

नवीन कुमार जीएस सचिव सिंचाई को स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमोद कुमार उपाध्याय सचिव भू-संपदा विनियमक प्राधिकरण (रेरा) से आयुक्त गन्ना, प्रभु एन सिंह आयुक्त गन्ना को दो माह की छूट्टी पर जाने की वजह से प्रतीक्षारत कर दिया गया है। वैभव श्रीवास्तव सचिव गृह से प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ, बी. चंद्रकला सचिव महिला कल्याण से पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त चार्ज हटा दिया गया है। अमित कुमार सिंह विशेष सचिव नगर विकास तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम (नगरीय) से निदेशक पंचायती राज बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।