Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act MGNREGA Workers in Bara Face Wage Delays Prompting Migration मनरेगा से मजदूरों का मोह भंग, छह माह से नहीं मिली मजदूरी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act MGNREGA Workers in Bara Face Wage Delays Prompting Migration

मनरेगा से मजदूरों का मोह भंग, छह माह से नहीं मिली मजदूरी

Gangapar News - बारा तहसील के जसरा और शंकरगढ़ के मनरेगा मजदूरों को छह माह से मजदूरी नहीं मिली है, जिससे वे पलायन करने को मजबूर हैं। कुल 139 ग्राम पंचायतों में 47441 जाब कार्डधारक हैं, लेकिन शासन के आदेश के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 15 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
मनरेगा से मजदूरों का मोह भंग, छह माह से नहीं मिली मजदूरी

बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा तहसील के विकास खंड जसरा और शंकरगढ़ के मनरेगा मजदूरों का इस काम से मोह भंग हो गया है। मजदूरों को छह माह से मजदूरी नहीं मिली है। इससे मजदूर महानगरों की ओर पुनः पलायन करने को विवश हैं।

तहसील के विकास खंड जसरा और शंकरगढ़ में कुल 139 ग्राम पंचायतें हैं और उनमें 47441 जाब कार्डधारक हैं। शासन की यह अति आवश्यक योजना अंतर्गत आती है। मनरेगा मज़दूरों को ग्राम पंचायतों में काम दिया जाता है। शासन के आदेश के अनुसार हर मजदूर को कम से कम 100 दिन काम मिलना चाहिए। मनरेगा मजदूरों को 237 रुपए प्रति दिन के हिसाब से मजदूरी मिलती है। मजदूर इतने कम मजदूरी में किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करने को मजबूर हैं। इसके बावजूद मजदूरी नहीं मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।