चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 11 गेंदों में चार चौकों और 1 एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली और सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई। धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) से नवाजा गया। उन्होंने 11 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। दरअसल, धोनी आईपीएल इतिहास में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 43 साल और 261 दिन की उम्र में अवॉर्ड जीता।
धोनी ने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड तोड़ा है। प्रवीण ने 42 साल और 208 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्पिनर ने आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अवॉर्ड जीता।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर शेन वॉर्न हैं। वॉर्न ने 41 साल और 223 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने आईपीएल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के विरुद्ध पुरस्कार अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 41 साल औ 181 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। उन्होंने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विरुद्ध ऐसा किया। वह तब किंग्स इलेवन पंजाब में थे।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर हैं। वह 41 साल और 35 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने आईपीएल 2020 में केकेआर के खिलाफ पुरस्कार जीता। वह उस वक्त पंजाब किंग्स में थे।