Cultural Celebration Concludes Katyur Mahotsav Shines with Local Artists and Dance रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कत्यूर महोत्सव का समापन, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsCultural Celebration Concludes Katyur Mahotsav Shines with Local Artists and Dance

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कत्यूर महोत्सव का समापन

तीन दिवसीय कत्यूर महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। लोक कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा और दर्शक कलाकारों के साथ ठुमके लगाने लगे। मुख्य अतिथि मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने इसे संस्कृति और परंपरा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 15 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कत्यूर महोत्सव का समापन

तीन दिवसीय कत्यूर महोत्सव का मंगलवार को रंगारंग समापन हो गया है। लोक कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। बेहतरीन कार्यक्रम के दौरान दर्शक भी खुद को नहीं रोक पाए और कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए। सेामवार की रात माया उपाध्याय और जितेंद्र तुमक्याल के नाम रही। समापन के मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि महोत्सव हमारी संस्कृति को संवारने का काम करती हैं। भकुनखोला खेल मैदान में सोमवार की रात लोकगायक जितेंद्र तुमक्याल, माया उपाध्याय, लच्छू पहाड़ी और फौजी गोविंद गोस्वामी के नाम रही। उन्होंने क्रीम पाडर घिसनी किलै न आदि नॉन स्टॉप गीत गाए। जैसे ही इन कलाकारों ने मंच संभाला, समूचा पंडाल झूम उठा। महिलाओं और पुरुषों ने लोकधुनों पर जमकर ठुमके लगाए और पूरी रात गरुड़ की फिजा में कुमाऊंनी संगीत की गूंज सुनाई देती रही। मंगलवार को कार्यक्रमों का समपन हुआ। मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मन्त्री शिव सिंह बिष्ट व पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा शामिल हुए। उन्होंने कत्यूर घाटी के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि यह महोत्सव केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और भाषाई धरोहर को संजोने का एक सशक्त मंच है। इस मौके पर कार्यक्रम में ललित फर्स्वाण , प्रकाश कोहली, भावना वर्मा, सुनीता आर्या, सुनील दोसाद, दिनेश बिष्ट ,लक्ष्मण आर्य, कैलाश पवार, त्रिलोक बुटोला, विपिन जोशी, भगवत नेगी, अखिल जोशी, जगदीश पाण्डेय, दिनेश नेगी, चंद्रशेखर बड़सीला आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।