कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - कोतवाली क्षेत्र में एक कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। 11 अप्रैल की शाम को रितेश कुमार के भाई और रिश्तेदार एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी भल्लिया मोड पर एक कार ने टक्कर मार दी। दो लोगों के पैर...

कोतवाली क्षेत्र में कार की टक्कर से घायल हुये बाइक सवारों के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ढकबा निवासी रितेश कुमार पुत्र राजेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 11 अप्रैल की शाम उसका भाई अजय कुमार, चाचा सुशील कुमार पुत्र मनोहर लाल और रिश्तेदार राजकुमार पुत्र चंद्रभाल एक ही बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। तभी नेशनल हाइवे पर भल्लिया मोड के पास पीछे से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें उसके भाई अजय कुमार, सुशील कुमार के पैर टूट गये थे और रिश्तदार राजकुमार के सिर व हाथ में चोटें आई थीं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां उनका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।