CBI Cracks Down on Digital Arrest Gang Arrests Four in Major Operation अपडेट ::: सीबीआई ने छापेमारी कर 'डिजिटल अरेस्ट' गिरोह के चार को किया गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCBI Cracks Down on Digital Arrest Gang Arrests Four in Major Operation

अपडेट ::: सीबीआई ने छापेमारी कर 'डिजिटल अरेस्ट' गिरोह के चार को किया गिरफ्तार

(अपडेट : पहले यह खबर एजेंसी से जारी हुई थी) ---------------------------------------------- नई दिल्ली। विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट ::: सीबीआई ने छापेमारी कर 'डिजिटल अरेस्ट' गिरोह के चार को किया गिरफ्तार

(अपडेट : पहले यह खबर एजेंसी से जारी हुई थी) ----------------------------------------------

नई दिल्ली। विशेष संवाददाता

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 'डिजिटल अरेस्ट' के गिरोह पर शिकंजा कसते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 स्थानों पर छापेमारी की है।

अधिकारियों ने इसे 'ऑपरेशन चक्र-5' करार देते हुए बताया कि सीबीआई ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर दर्ज 'डिजिटल अरेस्ट' के मामले के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और मुंबई में छापेमारी कर दोनों जगहों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 42 किश्तों में कुल 7.67 करोड़ रुपये की उगाही की। अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधियों ने खुद को विभिन्न कानून लागू करने वाली एजेंसियों का अधिकारी बताकर पीड़ित को तीन महीने से अधिक समय तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा।

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि सीबीआई डिजिटल अरेस्ट के मामलों की जांच में बहुआयामी दृष्टिकोण अपना रही है, जिसमें ऐसे अपराधों के पीछे के बुनियादी ढांचे को खत्म करने पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने हाल के महीनों में 'डिजिटल अरेस्ट' के कई मामले दर्ज किए हैं। एजेंसी ने राजस्थान मामले को अपने हाथ में लेने के बाद व्यापक डेटा विश्लेषण और प्रोफाइलिंग से जुड़ी गहन जांच की।

प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने अपराधियों की पहचान के लिए जांच के उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया। जांच के दौरान प्राप्त सुरागों के आधार पर सीबीआई ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद व संभल, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर, मुंबई और जयपुर में 12 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप इस बेहद संगठित अपराध गिरोह में शामिल चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई। एजेंसी ने छापेमारी के दौरान बैंक खाते का विवरण, डेबिट कार्ड, चेकबुक, जमा पर्चियां और डिजिटल उपकरण/साक्ष्य जब्त किए हैं। गिरफ्तार लोगों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।