Farewell Ceremony at MLK PG College Celebrates Student Achievements ज्योत्सना श्रीवास्तव बनीं मिस फेयरवेल, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsFarewell Ceremony at MLK PG College Celebrates Student Achievements

ज्योत्सना श्रीवास्तव बनीं मिस फेयरवेल

Balrampur News - विदाई समारोह बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 15 April 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
ज्योत्सना श्रीवास्तव बनीं मिस फेयरवेल

विदाई समारोह बलरामपुर, संवाददाता।

एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जहां छात्र-छात्राए सदाबहार गीतों को प्रस्तुत कर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित किया वहीं ज्योत्सना श्रीवास्तव को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय व सांस्कृतिक निदेशक विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ अनामिका सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। प्राचार्य प्रो. पाण्डेय ने केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. पाण्डेय ने कहा कि विदाई एक ऐसा अवसर है जो एक नए परिवेश एवं नए अध्याय के शुभ आगमन का प्रतीक है। क्योंकि शैक्षिक संस्थानों में अध्ययन के दौरान विदाई एक प्रगति की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करती है। यह आत्म चिंतन का भी दिन होता है कि इस दौरान हमने कॉलेज के सफर में क्या खोया और क्या पाया। विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभागीय शिक्षक डॉ दिनेश त्रिपाठी, डॉ अर्चना शुक्ला व सीमा पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र अभिषेक उपाध्याय ने किया। समारोह में शक्ति व शिवा तिवारी के गीत को खूब सराहा गया। वहीं छात्राओं ने सैयां मिले लरकईयां, मोहे रंग दो लाल आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान छात्रा ज्योत्सना श्रीवास्तव को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर प्रो. रेखा विश्वकर्मा, डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ आशीष लाल, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ बीएल गुप्ता, डॉ कृतिका तिवारी, डॉ अभय नाथ ठाकुर, लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, शालिनी सिंह, डॉ मनोज सिंह, प्रतीची सिंह, शिवम व सनाउल्लाह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।