खड़हारा गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू
देवघर के खड़हारा गांव में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. विश्वनाथ चौधरी ने बताया कि नए स्वास्थ्य उपकेंद्र से एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। यहां आयुष...
देवघर,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसीडीह अंतर्गत टाभाघाट पंचायत के खड़हारा गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमओआईसी सह सीएचसी जसीडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विश्वनाथ चौधरी, बीपीएम शालिनी साहू, मुखिया फकरुद्दीन अली अहमद व जिला को-ऑर्डिनेटर अनुज कुमार द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलने से आसपास के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। मौके पर मुख्य अतिथि ने बताया कि नए स्वास्थ्य उपकेन्द्र के माध्यम से आसपास के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं डॉ. रंजीत कुमार सिंह व डॉ.मैरी मारगेट सोरेन ने बताया कि यहां आयुष ओपीडी, प्रसव पूर्व देखभाल एवं प्रसव ओपीडी, टीकाकरण, नि:शुल्क जांच एवं नि:शुल्क दवाइयों की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसके अलावे योग प्रशिक्षक द्वारा प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जाएगा। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में जुल्फीकार अली अहमद, आयुष कर्मी कुंदन कुमार, योग प्रशिक्षक गौरव दुबे, शुभम कुमार वर्मा, एएनएम प्रमिला सिन्हा ,सहिया मेधा देवी, सुधा देवी, कविता देवी, मुन्नी देवी, सरस्वती देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।