आंबेडकर जयंती पर बाबा साहब के विचारों व आदर्शों पर चलने का संकल्प
कोडरमा प्रखंड के लोकाई पंचायत में आंबेडकर युवा समिति ने बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई। समारोह में संविधान की पुस्तक भेंट देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया और बाबा...

कोडरमा। कोडरमा प्रखंड अंतर्गत लोकाई पंचायत के बदडीहा के भीम मुहल्ला में आंबेडकर युवा समिति द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षौल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान अतिथियों को भारतीय संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पार्पित कर संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी,जहां बाबा साहब के विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। संचालन लेखराज दास ने किया। जयंती समारोह में जगदीश राम, मुरली राम, प्रदीप दास, राजकुमार दास, राधे दास, जीतू दास, मुंशी दास, जितेंद्र दास ,दिनेश दास, रवि, शशि, बिरजू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।