प्रदेश की फ्रेंच भाषा पर पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
फ्रेंच भाषा पर आधारित राज्य की पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला गदरपुर रेड रोज कान्वेंट स्कूल में आयोजित की गई। इस दौरान कार्यशाला में प्रयत्ना एजुकेशनल

गदरपुर, संवाददाता। फ्रेंच भाषा पर आधारित राज्य की पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला गदरपुर रेड रोज कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित की गई। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 30 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में प्रयत्ना एजुकेशनल सोसाइटी की संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ़ प्रीति भूटानी ने शिक्षकों को फ्रेंच भाषा शिक्षण की आधुनिक तकनीकों से परिचित कराया। जस्ट फ्रेंच नेट के संस्थापक एवं सीईओ महेन्द्र विक्रम शाह ने कहा कि युवा फ्रेंच भाषा को अपने करियर के रूप में भी अपना सकते हैं। उन्होंने कहा यह आयोजन उत्तराखंड को वैश्विक भाषा शिक्षा के नक्शे पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। यूनिसेफ पब्लिकेशंस के सीईओ संदीप भूटानी ने बताया कि फ्रेंच भाषा विश्व के कई देशों में बोली जाती है। पहली बार उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना गौरवान्वित करने वाला है। यहां प्रधानाचार्या रूपसी वर्मा और प्रबंध निदेशक संदीप धालीवाल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए बेहतर प्रदर्शन किए। कोलेट प्रोवेट, भावना कर्नाटक, रितु गाबा, अक्षय कुमार और तुषार कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।