नगर निगम ने शुरू किया विशेष स्वच्छता अभियान
हल्द्वानी में नगर निगम ने मानसून के दौरान जलभराव की समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया। मेयर गजराज बिष्ट ने सफाई की शुरुआत की और शहर के सभी नालों की सफाई का आश्वासन दिया। 45...

हल्द्वानी, संवाददाता। मानसून के दौरान होने वाले जलभराव के समाधान के लिए मंगलवार को नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाया। जिसकी शुरुआत मेयर गजराज बिष्ट ने कालू सिद्ध मंदिर कालाढूंगी रोड में सफाई कर की। इस दौरान कालाढूंगी चौराहे से मुखानी और मंगलपड़ाव तक सफाई की गई। मेयर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा। कहा कि शहर के सभी खुले और भूमिगत नालों की सफाई की जा रही है। जिससे मानसून के दौरान जलभराव की समस्या का समाधान होगा। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि नगर निगम 45 दिन तक सभी 60 वार्डों में अभियान चलाया जाएगा। कहा, खुले में कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अमोल असवाल, सहायक अभियंता नवल नौटियाल, सफाई निरीक्षक चतर सिंह, सहायक लेखाकार गणेश भट्ट और निगम के कार्मिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।