गढ़वा में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है: उपाध्यक्ष
गढ़वा। जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि गढ़वा में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। सदर अस्पता

गढ़वा। जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गढ़वा में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। सदर अस्पताल में कोई भी चिकित्सक मरीजों को सुनने को तैयार नहीं है। उपाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपने निजी क्लीनिक में ले जाकर भारी भरकम पैसा की उगाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुदरवर्ती इलाके से मरीज सदर अस्पताल में इलाज करने पहुंचते हैं। सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं रहते। वह अपने निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मामले से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराते हुए गढ़वा में स्वास्थ्य क्षेत्र में अव्यवस्था के खिलाफ मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।