मंगलौर में तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार
मंगलौर। खेड़ाजट गांव में हुए विवाद में पुलिस ने एक आरोपी को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

खेड़ाजट गांव में हुए विवाद में पुलिस ने एक आरोपी को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस में आरोपी का चालान कर दिया है। सोमवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ाजट गांव में हुए विवाद में फायरिंग करने का आरोपी तमंचे के साथ घूम रहा है। पुलिस ने नारसन कलां से खेड़ाजट जाने वाले रास्ते पर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बाली कुमार निवासी उल्हेड़ा बताया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।