Truck Falls into Canal in Loni Driver Rescued Conductor Hospitalized नहर में गिरा ट्रक, दो घंटे बाद निकाला जा सका परिचालक, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTruck Falls into Canal in Loni Driver Rescued Conductor Hospitalized

नहर में गिरा ट्रक, दो घंटे बाद निकाला जा सका परिचालक

लोनी में मंगलवार सुबह एक ट्रक संतुलन बिगड़ने के कारण नहर में गिर गया। चालक मनजीत कूदकर बच गए, लेकिन परिचालक अमित के दोनों पैर फंस गए। दो घंटे की कोशिशों के बाद उन्हें बाहर निकाला गया और दिल्ली के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 15 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
नहर में गिरा ट्रक, दो घंटे बाद निकाला जा सका परिचालक

लोनी। लोनी थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह संतुलन बिगड़ने से ट्रक नहर में गिर गया। चालक ने कूदकर जान बचाई, जबकि परिचालक को दो घंटे के बाद निकाला जा सका। पुलिस के अनुसार, परिचालक को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में कोई तहरीर नहीं आई हैं। हरियाणा के भिवानी निवासी मनजीत ट्रक चलाते हैं। चचेरा भाई अमित परिचालक है। मंगलवार सुबह वह भिवानी से ट्रक में लकड़ी का बुरादा लेकर शकलपुरा गांव के पास ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। शकलपुरा गांव के पास केआर इंटर कॉलेज के सामने पुलिया पर संतुलन बिगड़ने से ट्रक नहर में गिर गया। मनजीत तो बाहर कूद गए, लेकिन अमित के दोनों पैर केबिन के गेट और सीट के बीच फंस गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद आसपास के लोग और पुलिस पहुंची। पुलिस के अनुसार, काफी प्रयास के बाद भी परिचालक को नहीं निकाल पाए। इसके बाद क्रेन मंगानी पड़ी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद परिचालक और ट्रक को नहर से बाहर निकाला जा सका। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घायल अमित का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के दौरान यातायात बाधित नहीं हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।