Quality Inspection of Solar Lights in Bihar Panchayats सोलर लाइट की गुणवत्ता की जांच के आदेश, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsQuality Inspection of Solar Lights in Bihar Panchayats

सोलर लाइट की गुणवत्ता की जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर में सभी पंचायतों में लगाई जा रही सोलर लाइट की गुणवत्ता की जांच होगी। ब्रेडा ने सभी जिला पंचायती राज अधिकारियों को पत्र भेजा है। शिकायतें मिली हैं कि सोलर लाइट जल्द खराब हो रही हैं। लैब में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
सोलर लाइट की गुणवत्ता की जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य की सभी पंचायतों में लगाई जा रही सोलर लाइट की गुणवत्ता जांच होगी। ब्रेडा के निदेशक ने इसे लेकर सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि लैब में सोलर लाइट की गुणवत्ता की जांच होगी। इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने जिले से सोलर लाइट का चयन कर जांच के लिए इसे भेजें।

बताया गया कि सोलर लाइट लगाने के बाद अधिकांश जिलों से इसके जल्द ही खराब होने की शिकायत मुख्यालय तक पहुंच रही है। इसे देखते हुए विभाग ने संज्ञान लिया है और गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश ब्रेडा को दिया है। इसके आलोक में सभी जिलों से रैंडमली लाइट का चयन कर लैब में जांच के लिए भेजने का अनुरोध किया गया है। अगर लैब की रिपोर्ट में खराब गुणवत्ता की लाइट लगने का पता लगा तो एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विदित हो कि एजेंसी को एक सोलर लाइट लगाने के लिए 17 हजार पांच सौ रुपये दिए जाते हैं। जिले में वर्तमान में पांच एजेंसियां कार्यरत हैं। सोलर लाइट खराब होने पर अगर इसे ठीक नहीं किया जाता है तो प्रतिदिन के हिसाब से 10-10 रुपये जुर्माना भी करने का विभागीय निर्देश है। पिछले दिनों जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार ने एक एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया था। उन्होंने बताया कि लाइट की गुणवत्ता जांच होनी है। ब्रेडा के निदेशक का पत्र प्राप्त हुआ है। इसके आलोक में रैंडम लाइट को चिह्नित कर भेजने की कवायद की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।