शराब का ठेका हटाने को चौथे दिन भी धरना जारी
Saharanpur News - सहारनपुर में कब्रिस्तान के पास शराब के ठेके के खिलाफ स्थानीय लोगों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। भाकियू तोमर से जुड़े किसान भी धरने में शामिल हुए और डीएम से समाधान की मांग की। स्थानीय लोगों ने शराब के...

सहारनपुर कब्रिस्तान के सामने शराब का ठेका खुलने के विरोध में स्थानीय लोगों का चौथे दिन भी धरना जारी रहा। मंगलवार को धरने का समर्थन करने के लिए भाकियू तोमर से जुड़े किसान भी पहुंचे और बाद में डीएम से मिलकर समाधान कराने की मांग की। स्थानीय लोगों ने शराब के ठेके को नहीं खुलने दिया।
बता दें कि जेवी जैन डिग्री कॉलेज रोड पर कब्रिस्तान के पास शराब का ठेका खोला गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे है, पिछले चार दिन से विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भाकियू तोमर से जुड़े किसान और स्थानीय लोग डीएम के पास पहुंचे और वहां से शराब का ठेका दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की। पार्षद सुधीर पंवार ने बताया कि कई बार आबकारी विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक समाधान नहीं हो पाया है, क्योंकि वहां पर शराब का ठेका होने से तनाव का माहौल बनने की संभावना है। धरना दे रहे स्थानीय लोगों के पास सेक्टर-एक के आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी। इस दौरान लक्ष्य त्यागी, आशु चौधरी, मनीष, शैलेंद्र आदि रहे।
0-वर्जन
शराब का ठेका खुलने का विरोध कर रहे लोगों से बात चीत चल रही है। जल्द ही हल निकाला जाएगा, वहां पर नियमानुसार शराब का ठेका खोला गया है।
-एमपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।