Suspicious Death of 35-Year-Old Man in Motihari Family Raises Concerns मोतिहारी पकड़ीदयाल पथ पर युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSuspicious Death of 35-Year-Old Man in Motihari Family Raises Concerns

मोतिहारी पकड़ीदयाल पथ पर युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

मोतिहारी में एक युवक प्रभात कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वह बाइक पर अपने साथी के साथ जा रहा था, जब दुर्घटना हुई। घटना के बाद परिजनों ने साथी पर संदेह जताया है क्योंकि संपर्क नहीं हो पा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 17 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
मोतिहारी पकड़ीदयाल पथ पर युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

मोतिहारी/पताही। मोतिहारी-पकड़ीदयाल पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट के समीप संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई। मृतक पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव निवासी शिलवंत कुमार का पुत्र प्रभात कुमार उर्फ झुन्नु सिंह (35) था। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार रात की है। उसके सिर के पिछले हस्सिे में कटे का निशान मिला है। सिर के पिछले भाग में चोट लगने के कारण मौत की बात कही जा रही है। बाइक से प्रभात कुमार, चिरैया प्रखंड के निरपुर बेला गांव निवासी दिपेन्द्र कुमार के साथ जा रहा था। मोतिहारी से लौटने के क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट पुल के पास संदेहास्पद स्थिति में दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसके बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। वह मोतिहारी मिशन स्थित अपने डेरा से दिपेन्द्र कुमार के बाइक से अपने घर परसौनी के लिए निकला था। लेकिन घर नहीं पंहुचा। मृतक के पिता ने कहा कि देर रात उन्हें दिपेंद्र ने सूचना दिया कि मधुबनी घाट पुल के पास प्रभात कुमार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसे राहगीरों द्वारा पकड़ीदयाल के एक निजी अस्पताल लाया गया। इलाज के लिए उसे मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत धोषित कर दिया। आरोप लगाते हुए परिजनों ने बताया कि पुत्र के साथ जा रहा दिपेन्द्र से घटना के बाद से सम्पर्क नहीं हो सका है तथा मोबाइल भी बंद है। कहा है कि उनका पुत्र पकड़ीदयाल में जमीन खरीदा है, जिसे वह देखने जा रहा था। वहीं मौत की सूचना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पत्नी नेहा कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की शादी पांच वर्ष पूर्व 2020 में नेहा कुमारी से हुई थी। प्रभात को एक ढाई वर्ष का पुत्र है। वहीं मृतक का बड़ा भाई रेलवे में कार्यरत है। मृतक की मां की मौत भी कुछ वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। मृतक का शव घर पहुंचते ही आस पास का माहौल गमगीन हो गया। मृतक झून्नू बहुत ही मिलनसार लड़का था। शव को रखा गया है, बड़े भाई के आने पर दाह संस्कार किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।