रैली निकालकर स्कूल चलने के लिए किया प्रेरित
Ghazipur News - मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो ब्लाक के न्याय पंचायत लहुरापुर में स्कूल चलो अभियान

मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो ब्लाक के न्याय पंचायत लहुरापुर में स्कूल चलो अभियान रैली कंपोजिट स्कूल जमुवारी पर एकत्र होकर निकाली गई। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी मिन्हाज आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ नारे लगाते हुए रैली में प्रतिभाग किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मिनहाज अंसारी ने कहा कि रैली के माध्यम से जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है। अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाए, दाखिला सरकारी स्कूल में ही कराए। जहां बच्चों को शिक्षा योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों से शिक्षा दी जाती है। शिक्षण कार्य के साथ-साथ अन्य सुविधाएं जैसे किताबे, भोजन, ड्रेस, फल, दूध आदि निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। रैली जमुवारी, घुरहाबंदा, कोडरी, बैदवली आदि गांवों से होते हुए पुन: कंपोजिट स्कूल जमुवारी के प्रांगण में आकर समाप्त हुईl रैली में प्रधानाध्यापक रविंद्र कुशवाहा, संजीव, रामदुलारे यादव, राजेश राम, सुरेंद्र राम, अजीत चौरसिया, सविता देवी आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।