Tragic Accident Claims Life of 11-Year-Old Boy in Thresher Incident मटियारिया में गेहूं दौनी के दौरान थ्रेसर के चपेट में आने से एक किशोर की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident Claims Life of 11-Year-Old Boy in Thresher Incident

मटियारिया में गेहूं दौनी के दौरान थ्रेसर के चपेट में आने से एक किशोर की मौत

मटियारिया पंचायत के विशुनपुरा टाली गांव में गेहूं दवनी के दौरान थ्रेसर की चपेट में आने से 11 वर्षीय मनीष कुमार की मौत हो गई। मनीष अपने परिवार के साथ खेत में था जब वह भूसा हटाते समय थ्रेसर के नजदीक गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 16 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
 मटियारिया में गेहूं दौनी के दौरान थ्रेसर के चपेट में आने से एक किशोर की मौत

हरसद्धिि, निस। थाना क्षेत्र के मटियारिया पंचायत के विशुनपुरा टाली गांव में सोमवार की रात गेहूं दवनी के दौरान थ्रेसर की चपेट में आ जाने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर परमेश्वर महतो का पुत्र मनीष कुमार (11) था। थ्रेसर चालक ट्रैक्टर लेकर रात में ही भागने में सफल रहा। उक्त ट्रैक्टर व थ्रेसर पैठान पट्टी गांव के दसई साह का बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनीष अपने बाबा लंगटू महतो व मां अनुपा देवी के साथ खेत में काटे गए गेहूं का थ्रेसर से दवनी करा रहा था। इसी दौरान वह भूसा हटाने के दौरान थ्रेसर के नजदीक गया। जहां उसके पुली में फंस गया। घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजन दौनी छोड़ बच्चे को गोद में लेकर स्थानीय चिकत्सिक के पास गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रुदन क्रंदन परिवार में शुरू हो गया। इसी दौरान थ्रेसर छोड़ ट्रैक्टर लेकर भागने में चालक सफल रहा। मृतक किशोर मनीष का पिता मजदूरी करने यूपी गए थे। खबर सुन मंगलवार की सुबह घर पहुंचे। सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। अपर थानाध्यक्ष मनीष राज ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में समझौता कर लिए। मृतक किशोर के परिजन ने बताया कि इसमें किसी का दोष नहीं है। होनी थी हो गई। पुलिस वापस लौट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।