Motorcycle Collision with Bullock Cart Injures Three Near Aigarh जन्मदिन पर केक लेने जा रहे युवकों की बाइक बैलगाड़ी से टकराई, तीन घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMotorcycle Collision with Bullock Cart Injures Three Near Aigarh

जन्मदिन पर केक लेने जा रहे युवकों की बाइक बैलगाड़ी से टकराई, तीन घायल

Amroha News - रहरा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव रहरई के पास अलीगढ़ मार्ग पर सोमवार देर शाम बैलगाड़ी से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार साले-बहनोई समेत तीन लो

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 16 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
जन्मदिन पर केक लेने जा रहे युवकों की बाइक बैलगाड़ी से टकराई, तीन घायल

थाना क्षेत्र के गांव रहरई के पास अलीगढ़ मार्ग पर सोमवार देर शाम बैलगाड़ी से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार साले-बहनोई समेत तीन लोग घायल हो गए। दो घायलों की हालत नाजुक बनी है, जिन्हें सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दढ़ियाल निवासी सनी कुमार के एक वर्षीय बेटे का जन्मदिन था। जन्मदिन के लिए केक लेने सनी कुमार अपने साले कौशिंद्र व अनिल कुमार के साथ बाइक से रहरा आ रहा था। जैसे ही उनकी बाइक रहरई गांव के पास पहुंची कि किसान अचानक खेत से बैलगाड़ी लेकर सड़क पर आ गया। तेज गति बाइक बैलगाड़ी से टकरा गई, हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से सनी कुमार व अनिल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।