शांतिमय और आनंदमय जीवन के लिए आत्मज्ञान प्राप्त करना आवश्यक
हवेली खड़गपुर में अग्रसेन स्मृति भवन में रामाश्रम सत्संग परिवार द्वारा दो दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन, प्रवचन और ध्यान का आयोजन हुआ। प्रवचन में आत्मज्ञान की आवश्यकता पर...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के मारवाड़ी टोला स्थित अग्रसेन स्मृति भवन में रामाश्रम सत्संग परिवार हवेली खड़गपुर की ओर से दो दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक सत्संग में पहले चरण में भजन, प्रवचन और ध्यान में अनुयायी शामिल हुए। इस मौके पर प्रवचनकर्ता ने कहा कि भौतिक ज्ञान और संपदा न जीवन को आनंदमय बनाते है और न ही शांतिमय। शांतिमय और आनंदमय जीवन के लिए आत्मज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है। हमारे सभी धर्मशास्त्र और परम संत निर्देश देते है कि किसी ऐसे महापुरुष की शरण में जाओ जो स्वयं आत्मज्ञानी हो और आत्मज्ञान प्राप्ति का रास्ता बतला सके। प्रवचनकर्ताओ ने कहा कि परम संत चतुर्भुज सहाय जी महाराज ने मानव जीवन के इस सर्वोच्च्य लक्ष्य आत्मज्ञान की प्राप्ति के लिए सरल एवं शीघ्र फलदायक साधना शैली अपने अनुभवों के आधार पर प्रतिपादित किया है।
आध्यात्मिक सत्संग के इस आयोजन को लेकर अनुयायियों में विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा देखी जा रही है। सत्संग में अब मैं शरण तिहारी जी.. भजन से पूरा प्रशाल आध्यात्मिक भक्ति में डूबा नजर आया। इस मौके पर महेश साह, शिवशंकर साह, उमेश साह, लाल मोहन साह, गिरिराज डालमिया, धीरज कुमार, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, सूरज भारती, पुरूषोतम पंडित, गणेश पोद्दार, रामवतार साह, अमरेश सिन्हा, मुन्ना साह, ऋषि, शशि आदि समेत सैकड़ों अनुयायी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।