Missing 20-Year-Old Youth from Gunaur Family Files Police Report कपड़े बेचने निकला युवक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMissing 20-Year-Old Youth from Gunaur Family Files Police Report

कपड़े बेचने निकला युवक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी

Sambhal News - कस्बा गुन्नौर के मोहल्ला शैखान निवासी उजैफ (20) सोमवार को कपड़े बेचने के लिए घर से निकला, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गुन्नौर कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस युवक की तलाश में जुट...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 16 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
कपड़े बेचने निकला युवक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी

कस्बा गुन्नौर के मोहल्ला शैखान निवासी उजैफ (20) पुत्र नईम सोमवार को कपड़े बेचने के लिए घर से निकला, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। काफी तलाश के बाद भी जब युवक का सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने गुन्नौर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। मां नूर जहां ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उजैफ रोज की तरह सोमवार सुबह कपड़े लेकर गांव-गांव फेरी करने के लिए निकला था। तबसे वह घर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का कोई पता नहीं चला, तो गुन्नौर थाने में जाकर गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार युवक की तलाश की जा रही है, और संभावित सभी स्थानों पर सूचना भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।