अस्पताल के ओपीडी में सुरक्षा गार्ड व मरीज के परिजन के बीच जमकर हाथापाई
मुंगेर के सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को व्हाइटल जांच के दौरान मरीजों की भीड़ के बीच सुरक्षा गार्ड और एक महिला मरीज के परिजन चंद्रमणी कुमार के बीच हाथा-पाई हुई। अस्पताल में मारपीट की सूचना पर...

मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के ओपीडी में व्हाइटल जांच के दौरान मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे मरीजों की काफी भीड़ जमा थी। इस दौरान सुरक्षा गार्ड द्वारा मरीजों को कतार में खड़े होने की बात पर सुरक्षा गार्ड एवं एक महिला मरीज के परिजन संदलपुर निवासी चंद्रमणी कुमार के बीच जमकर हाथा-पाई हो गई। अस्पताल में मारपीट की सूचना पर कोतवाली थाना की डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच मारपीट करने वाले मरीज के परिजन खुद को वकील बताते हुए पुलिस से भी उलझ गए। करीब एक घंटा तक ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक ड्रामा चलता रहा। इसके बाद हल्ला गुल्ला करते हुए मारपीट करने वाला व्यक्ति धमकी देते हुए अस्पताल से निकल गया।
जानकारी के अनुसार व्हाइटल जांच केन्द्र पर मंगलवार की सुबह मरीजों की काफी भीड़ रहने के कारण वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड भीड़ में खड़े लोगों से कतार में खड़े होने की अपील कर रहा था। इस दरम्यान एक महिला मरीज के परिजन संदलपुर चंद्रमणी कुमार के महिलाओं के बीच ही खड़े रहने पर गार्ड ने उनका हाथ पकड़ कर भीड़ से बाहर आने को कहा। इस पर चंद्रमणी यह कहते हुए सुरक्षा गार्ड पर आग बबूला हो गया। इस बीच बात बढ़ गई और दोनों के बीच जमकर हाथा-पाई हुई। सूचना पर कोतवाली थाना की डायल 112 पुलिस वहां पहुंची। इस पर मरीज के परिजन पुलिस से भी यह कहते हुए उलझ गया कि आप मुझे नहीं जानते। इसके बाद चंद्रमणी इंज्यूरी बनाने इमरजेंसी वार्ड पहुंचा। वहां भी हो हल्ला के पश्चात गार्ड को धमकी देते हुए अस्पताल से निकल गया। इस दरम्यान करीब एक घंटा तक अस्पताल परिसर में ड्रामा चलता रहा। हालांकि कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी बताते हैं कि इस संबंध में गार्ड द्वारा किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।