किसान सेवा केंद्र खोलने और नौकरी लगवाने के नाम पर ग्राम प्रधान पुत्र से पांच लाख की ठगी
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। किसान सेवा केंद्र खोलने व नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजों ने ग्राम प्रधान के बेटे व भांजे से पांच लाख 20 हजार रुपये की धनराशि हड़प

किसान सेवा केंद्र खोलने व नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजों ने ग्राम प्रधान के बेटे व भांजे से पांच लाख 20 हजार रुपये की धनराशि हड़प ली। धोखाधड़ी का अहसास होने पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मनोटा निवासी ग्राम प्रधान पुत्र अमित चौहान का कहना है कि उनका आवास गजरौला-हसनपुर मार्ग किनारे बना है। बीती एक मार्च को दो लोग उनके पास आए व खुद को एक फर्टिलाइजर कंपनी के अधीन कार्य करने वाला बताते हुए कंपनी का शोरूम खोलने के संबंध में आवास किराए पर लेने की इच्छा जाहिर की। भरोसा दिया कि आवास किराए पर लेने के साथ ही एक व्यक्ति की नौकरी भी लगवा देंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर बीती 23 मार्च को 25500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिया। बाद में अमित के मौसेरे भाई योगेंद्र निवासी मकनपुर सुमाली से नौकरी के नाम पर 244500 रुपये मंगा लिए गए। इसके बाद उर्वरक कंपनी के लाइसेंस के नाम पर ढाई लाख रुपये की मांग कर दी गई, जिसमें से 15300 रुपये की रकम अंकित ने फोन पे कर दी। बाकी 234700 रुपये नकद दे दिया। अंकित का कहना है कि आठ अप्रैल तक उससे व मौसेरे भाई से कुल 520000 की रकम हड़प ली गई। निर्धारित तिथि के बाद भी केंद्र नहीं खुलने व नौकरी नहीं लगने पर संबंधितों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो सभी के मोबाइल नंबर बंद मिले। धोखाधड़ी का अहसास होने पर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।