Inauguration of NAMSS Cell at Maharshi Vashistha Medical College मेडिकल कॉलेज में एनएएमएस सेल का हुआ उद्घाटन, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsInauguration of NAMSS Cell at Maharshi Vashistha Medical College

मेडिकल कॉलेज में एनएएमएस सेल का हुआ उद्घाटन

Basti News - महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा इकाई कैली में मंगलवार को एनएएमएस सेल की स्थापना एवं उद्घाटन हुआ। इसके अध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सेल जैव चिकित्सा विज्ञान को बढ़ावा देने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 16 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में एनएएमएस सेल का हुआ उद्घाटन

बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा इकाई कैली में मंगलवार को एनएएमएस सेल (नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज सेल) की स्थापना एवं उ‌द्घाटन हुआ। सेल के अध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने शुभारंभ करते हुए कहा कि इसके गठन से काफी सहूलियत मिलेगी। उपस्थित लोगों को इसकी उपयोगिता और महत्व को बताया, नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के इतिहास का वर्णन किया। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सेल जैव चिकित्सा विज्ञान और संबद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सेल के नोडल अधिकारी डॉ. नंदिनी श्रीवास्तव, डॉ. अनिल यादव, डॉ. श्याम सुन्दर केसरी, डॉ. प्रियंका केसरवानी, डॉ. अनुपम त्यागी, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. विजय श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीण गौतम, डॉ.बाबू लाल कन्नौजिया, डॉ. वन्दना गौतम डॉ. ऋचा आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।