Deoghar Apartment Burglary 50 Lakh Cash and Jewelry Stolen दिनदहाड़े 50 लाख नकदी व आभूषण चोरी की प्राथमिकी , Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Apartment Burglary 50 Lakh Cash and Jewelry Stolen

दिनदहाड़े 50 लाख नकदी व आभूषण चोरी की प्राथमिकी

देवघर में एक बंद फ्लैट से 50 लाख रुपए नकद और लाखों के आभूषण चोरी हो गए। 14 अप्रैल को विमल कुमार अग्रवाल अपने फ्लैट से दुकान गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 16 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
दिनदहाड़े 50 लाख नकदी व आभूषण चोरी की प्राथमिकी

देवघर, प्रतिनिधि सोवार को दिनदहाड़े बंद फ्लैट का ताला तोड़कर 50 लाख रुपए नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। नगर के मां ललिता अस्पताल रोड के साइं पंचानन-11 अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 305 में रहने वाले विमल कुमार अग्रवाल के बयान पर दर्ज मामले में जिक्र है कि 14 अप्रैल सुबह करीब 11 बजे अपने फ्लैट में ताला बंद कर झौंसागढ़ी अवस्थित अपनी दुकान गए थे। रोज की तरह जब दोपहर करीब 1 बजे खाना खाने वापस फ्लैट लौटे, तो देखा कि फ्लैट के मुख्य दरवाजे में लगा ताला गायब था और कुंडी टूटी हुई थी। जब वह कमरे के अंदर दाखिल हुए, तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। घर के दोनों आलमारियां एक स्टील की और दूसरी लकड़ी की टूटी थी। आलमारियों में रखे सोने, हीरे, चांदी के कीमती आभूषण गायब थे। इसके अलावा लकड़ी की अलमारी में रखे करीब 50 लाख रुपए नकद जो एक पारिवारिक शादी समारोह के लिए सुरक्षित रखे थे चोर ले उड़े थे। वहीं मंगलवार दोपहर पुलिस मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पहुंची। स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखा। उसमें पूरी घटनाक्रम कैद है। उस आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात चोरों के बारे में पता लगाने में पुलिस जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।