Municipal Corporation Allocates Shops to Street Vendors but Lacks Basic Facilities बोले रुद्रपुर : दुकानों का आवंटन कर सुविधाएं देना भूल गया निगम, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMunicipal Corporation Allocates Shops to Street Vendors but Lacks Basic Facilities

बोले रुद्रपुर : दुकानों का आवंटन कर सुविधाएं देना भूल गया निगम

नगर निगम ने ठेली व्यापारियों को वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित की हैं, लेकिन उन्हें आवश्यक सुविधाओं का अभाव है। बिजली, शौचालय की सफाई और पानी की समस्या से व्यापारी परेशान हैं। उन्होंने कल्याणी नदी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 16 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
बोले रुद्रपुर :  दुकानों का आवंटन कर सुविधाएं देना भूल गया निगम

नगर निगम ने ठेली व्यापारियों को वेंडिंग जोन में दुकानें (कार्ट) तो आ‌वंटित कर दीं, लेकिन उन्हें अब तक मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिली हैं। बिजली की व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों की सफाई, गर्मी से बचाव के लिए ग्राहकों के लिए पर्याप्त उपाय नहीं होने, नलों में गंदा पानी आने जैसी तमाम समस्याओं से व्यापारी आए दिन दो-चार हो रहे हैं। उनका कहना है कि सभी व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त की जानी चाहिए। इसके अलावा उनकी मांग है कि कल्याणी नदी पर एक पुल निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे वेंडिंग जोन में ग्राहकों की संख्या में इजाफा हो सके। कहा कि अन्य प्रस्तावित वेंडिंग जोन का भी निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे गांधी मैदान के पास फिर से व्यापारियों के ठेली लगाने से बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न न हो जाए। अब तक सड़क किनारे, पेड़ों के नीचे खड़े होकर टिक्की, छोले, समोसे, पराठे, जूस, शिकंजी आदि बेचने वाले ठेले व्यापारी रामपुर रोड स्थित वेंडिंग जोन में दुकानें मिलने से काफी खुश हैं, लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव होने से उनमें नाराजगी भी है। दुकानों में अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं होने से व्यापारी पंखे, कूलर नहीं चला पा रहे हैं, जिस कारण गर्मी से उनका बुरा हाल है। दिन के समय गर्मी ज्यादा होने से व्यापारी हाथ पंखे का सहारा ले रहे हैं। बिजली नहीं होने के कारण व्यापारी फ्रिज आदि भी नहीं चला पा रहे हैं, जिससे उनका सामान भी खराब हो रहा है। यहां नलों में सुबह-शाम को पानी आता है, लेकिन व्यापारियों ने बताया कि नल से अक्सर गंदा पानी आता है। यहां अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है, लेकिन उनकी नियमित सफाई नहीं होती है। व्यापारियों ने कहा कि गांधी पार्क के समीप से उन्हें हटा दिया गया, लेकिन वहां फिर से अन्य व्यापारियों ने ठेली लगानी शुरू कर दी है। इससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। साथ ही जाम की समस्या अब भी बनी हुई है। कहा कि जल्द नए वेंडिंग जोनों का निर्माण करके उन्हें वहां शिफ्ट किया जाना चाहिए। व्यापारियों ने बताया कि पूर्व में नगर निगम के अधिकारियों ने उनसे छह माह तक किराया नहीं लेने की बात कही थी, लेकिन अब 1 अप्रैल से ही किराया जोड़ा जाने लगा है। व्यापारियों ने पूर्व में दुकानें मुफ्त में आवंटित करने की मांग भी की थी, लेकिन उनकी यह मांग नहीं मानी गई। वर्तमान में प्रत्येक व्यापारी को दुकान के लिए 1.44 लाख रुपये नगर निगम को देने होंगे। जो व्यापारी एकमुश्त यह रकम नहीं दे पा रहे हैं, वह 50 प्रतिशत अभी और बाकी तीन साल तक एक-एक हजार रुपये प्रति माह देने की सुविधा नगर निगम की ओर से दी गई है। वर्तमान में करीब 70 लोगों को दुकानें आवंटित हो गई हैं, जिनमें से कुछ दुकानदार अभी निगम को दुकानों का भुगतान नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा जी-20 कार्यक्रम के दौरान लोहिया मार्केट से हटाए गए ठेली व्यापारियों के लिए भी यहां करीब 180 दुकानें बनकर तैयार हैं, जिन्हें जल्द यह दुकानें आवंटित की जानी हैं। दुकानदारों की मांग है कि टाउन वेंडिंग कमेटी में 11 सदस्यीय टीम का चयन किया जाना चाहिए और कमेटी का जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए।

बिजली की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदार परेशान : नगर निगम ने ठेली व्यापारियों को वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित कर दीं, लेकिन यहां बिजली की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है। इससे दुकानदारों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है। दुकानदारों ने कहा कि बिजली की सुविधा जल्द दी जानी चाहिए। गर्मी पड़ रही है, लेकिन बिजली नहीं होने से दुकानदार कूलर, पंखे आदि नहीं चला पा रहे हैं। यहां जूस आदि बेचने वाले भी कई दुकानदार हैं। उन्होंने बताया कि बिजली नहीं होने से फ्रिज आदि बंद पड़े हैं, जिससे गर्मी से सामान को भी नुकसान पहुंच रहा है। शिकंजी बेचने वाले सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्हें आंखों में तकलीफ है। गर्मी में बैठने के लिए डॉक्टरों ने मना किया है। बिजली का मीटर लगाने के लिए नगर निगम कार्यालय के कई चक्कर लगा लिए हैं, लेकिन यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि कब तक मीटर लगाए जाएंगे। दुकानदारों ने बताया कि शाम के समय 6 रात 10 बजे तक जनरेटर से बिजली मिलती है, लेकिन उसका खर्च उन्हें ही वहन करना पड़ता है।

शौचालयों की नहीं होती सफाई : वेंडिंग जोन में महिला व पुरुषों के लिए नए शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि शौचालयों की नियमित सफाई नहीं होती है। अक्सर सफाई के लिए दुकानदारों को नगर निगम कार्यालय में फोन करना पड़ता है। सार्वजनिक शौचालयों की सफाई नहीं होने से गंदगी फैलती है और लोगों के बीमार होने का खतरा होता है। शौचालयों की सफाई न होने के कारण दुकानदारों, ग्राहकों व राहगीरों को खुले में शौच करना पड़ता है। दुकानदारों की मांग है कि शौचालयों की नियमित सफाई की जानी चाहिए। इसके अलावा सुबह व शाम को दो समय नलों में पानी आता है, लेकिन दुकानदारों ने बताया कि पानी बेहद कम व अक्सर गंदा आता है। कहा कि पानी की सफाई करके सप्लाई की जानी चाहिए।

कल्याणी नदी पर बनाया जाए पुल : दुकानदारों ने बताया कि सुबह व दोपहर को वेंडिग जोन में ग्राहकों की संख्या कम रहती है, लेकिन शाम के बाद ग्राहकों की संख्या बढ़ जाती है। हालांकि, वर्तमान में औसत कारोबार ही हो रहा है। कहा कि यदि कल्याणी नदी पर पुल का निर्माण कर दिया जाए तो ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे कारोबार में तेजी आएगी। कहा कि वेंडिंग जोन के करीब कल्याणी नदी बहती है, लेकिन नदी में पुल नहीं होने से भूत बंगला आदि वार्डों के ग्राहक वेंडिंग जोन में नहीं आ पाते हैं। यदि कल्याणी नदी पर एक पुल का निर्माण कर दिया जाए, जिससे भूत बंगला आदि क्षेत्रों के लोग भी वेंडिंग जोन में आ सकें। पुल निर्माण के बाद कारोबार पर काफी फर्क पड़ेगा, ग्राहकों की संख्या बढ़ जाएगी। कहा कि इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से पूर्व में वार्ता की गई है। अधिकारियों ने पुल के निर्माण के लिए टेंडर निकालने का आश्वासन दिया है। कहा कि पुल का निर्माण जल्द कराया जाना चाहिए।

अन्य स्थानों में भी बनाए जाएं वेंडिंग जोन : शहर में कई अन्य स्थानों में भी वेंडिंग जोन बनाए जाने हैं, जिससे लोगों को बाजार में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके। बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया है। वेंडिंग जोन में जिन ठेली व्यापारियों को दुकानें आवंटित गई हैं, उसमें से ज्यादातर पूर्व में गांधी पार्क के आसपास ठेली लगाते थे। वेंडिंग जोन के निर्माण के बाद इन्हें वहां से हटा दिया गया, लेकिन उस स्थान पर फिर से अन्य लोग ठेली लगाने लगे हैं। दुकानदारों ने कहा कि वहां फिर से ठेलियां खड़ी होने से जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है और इससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। जाम से मुक्ति के लिए अन्य वेंडिंग जोन का भी जल्द निर्माण किया जाना चाहिए। बताया कि गल्ला मंडी, खेड़ा पुल के समीप, मोदी मैदान, ट्रांजिट कैंप, सब्जी मंडी, इंद्रा कॉलोनी आदि में भी वेंडिंग जोन के लिए जगह का चयन किया गया है।

टिन शेड लगाया जाए : वेंडिंग जोन में ज्यादातर दुकानें जूस, टिक्की, चाउमीन, मोमो आदि की हैं, लेकिन यहां दुकानों के बाहर टिन शेड नहीं लगे हैं, जिससे गर्मी के कारण ग्राहकों को काफी दिक्कतें होती हैं। इस कारण यहां दिन के समय अक्सर सन्नाटा पसरा रहता है। जूस, शिकंजी आदि के दुकानदारों ने बताया कि ज्यादा धूप होने के कारण ग्राहक कम आ रहे हैं। यहां कुछ दुकानदारों ने गर्मी से बचने के लिए अपने खर्च से दुकानों के आगे अस्थाई व्यवस्था की है, लेकिन ज्यादातर दुकानदारों की मांग है कि पूरे वेंडिंग जोन में टिन शेड का निर्माण किया जाना चाहिए। इससे लोगों को गर्मी व बरसात से राहत मिलेगी। इसके अलावा ठेली व्यापारियों की मांग है कि टाउन वेंडिंग कमेटी के समय-समय पर चुनाव कराए जाने चाहिए। बताया कि वर्ष-2018 से कमेटी का गठन किया गया, उसके बाद अब तक इसके चुनाव नहीं हुए हैं।

शिकायतें

1-वेंडिंग जोन में एक सप्ताह पूर्व दुकान आवंटित होने के बाद भी यहां अब तक बिजली की व्यवस्था नहीं होने से दुकानदारों को परेशानी हो रही है। पंखे-कूलर नहीं चला पा रहे हैं।

2-वेंडिंग जोन के व्यापारियों के लिए वर्तमान में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है, लेकिन उनकी नियमित सफाई नहीं होती है। इससे यहां गंदगी रहती है। परेशानी उठानी पड़ती है।

3-कल्याणी नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने से वर्तमान में वेंडिंग जोन में ग्राहकों की संख्या सीमित है, जिससे व्यापारियों का कारोबार मंदा चल रहा है।

4-शहर में करीब 9 अन्य स्थानों में भी वेंडिंग जोन बनाए जाने हैं, लेकिन इसमें देरी होने से व्यापारियों ने फिर से मोदी मैदान के आसपास ठेली लगानी शुरू कर दी हैं।

5-वेंडिंग जोन में टिन शेड नहीं होने से दुकानदारों और ग्राहकों को गर्मी में दिक्कतें होती हैं। इसके अलावा टाउन वेंडिंग कमेटी के भी चुनाव नहीं होते हैं। इन्हें कराया जाना चाहिए।

सुझाव

1-वेंडिंग जोन में जल्द बिजली की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे दुकानदारों को गर्मी से राहत और उनका सामान भी खराब होने से बच सके। इस पर जल्द ध्यान दिया जाए।

2-अस्थाई शौचालयों की नियमित सफाई की जानी चाहिए, जिससे गंदगी न फैले और लोगों के बीमार होने का खतरा कम हो सके। निगम को जल्द इस ओर ध्यान देना चाहिए।

3-कल्याणी नदी पर पुल का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे भूत बंगला आदि वार्डों के लोग भी आसानी से वेंडिंग जोन में आ सकें। इससे ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी।

4-प्रस्तावित अन्य वेंडिंग जोन का भी निर्माण जल्द किया जाना चाहिए, जिससे अन्य ठेली व्यापारियों को वहां शिफ्ट किया जा सके, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिले।

5-वेंडिंग जोन में टिन शेड लगाया जाना चाहिए, जिससे दुकानदार व ग्राहक गर्मी और बरसात से अपना बचाव कर सकें। टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनाव भी जल्द कराए जाने चाहिए।

साझा किया दर्द

‌‌वेंडिंग जोन में लाइट नहीं होने से दुकानदारों को परेशानी हो रही है। लाइट से कई तरह के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। फ्रिज बंद रहने से दुकानदारों का सामान खराब हो रहा है।

-सुरेंद्र कुमार

बिजली के मीटर जल्द लगाए जाने चाहिए, जिससे दुकानदारों को गर्मी का मार न झेलनी पड़े। कल्याणी नदी पर पुल का निर्माण किया जाना चाहिए। इससे ग्राहकों की सख्या बढ़ेगी।

-प्रेम सिंह बिष्ट

ठेली व्यापारियों को सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए, जिससे वह आसानी से व्यापार कर सकें। बिजली के नहीं होने से दिन के समय यहां गर्मी से बुरा हाल हो जाता है।

-रमेश सिंह बिष्ट

कई दुकानदार अब तक नगर निगम को दुकानों का भुगतान नहीं कर पाए हैं, उन्हें थोड़ा और समय देना चाहिए। अन्य वेंडिंग जोन का भी जल्द निर्माण किया जाना चाहिए।

-करन सिंह बिष्ट

नगर निगम ने वेंडिंग जोन का निर्माण कराया, इससे ठेली व्यापारियों की काफी राहत मिली है। सड़क पर ठेली लगाने से अक्सर पुलिस के साथ बहस हो जाती थी। यहां सुविधाएं भी दी जाएं।

-राजू सिंह आजाद

वेंडिंग जोन में पक्के शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है, लेकिन निगम की ओर से इनकी रोजाना सफाई भी कराई जानी चाहिए।

-महेंद्र कश्यप

वर्तमान में जनरेटर से बिजली की सुविधा मिल रही है, लेकिन जनरेटर केवल शाम के समय चलाया जाता है। इसका खर्च हमें वहन करना होता है, इसलिए बिजली की व्यवस्था की जानी चाहिए।

-महेंद्र कुमार

गांधी पार्क में फिर से ठेली व्यापारियों ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। बाजार में फिर से जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए नए वेंडिंग जोन का निर्माण जल्द कराया जाना चाहिए।

-राम प्रकाश

बिजली कनेक्शन नहीं होने से बीमार दुकानदारों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। दिन में अत्यधिक धूप रहती है। यदि टिन शेड का निर्माण करा दिया जाए तो दुकानदारों को राहत होगी।

-नरेश कश्यप

वेंडिंग जोन में अभी पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है। इसमें सुधार किया जाना चाहिए। यहां ज्यादातर दुकानें खाने-पीने की ही हैं। बिजली नहीं होने से दुकानदारों को नुकसान हो रहा है।

-राजू बिष्ट

कल्याणी नदी पर पुल निर्माण के लिए अधिकारियों ने हामी भरी है। जल्द पुल का निर्माण किया जाना चाहिए। इससे ग्राहक बढ़ेंगे। सफाई कर्मचारी व कूड़ा गाड़ी आती है।

-हिमांशु

पूर्व में छह माह तक व्यापारियों से किराया नहीं लेने की बात कही गई थी, लेकिन अभी से किराया जोड़ा जाने लगा है। वेंडिंग जोन के व्यापारियों को किराए में राहत दी जानी चाहिए।

-सुभाष रस्तोगी

बोले लघु व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष

नगर निगम से हमारी खास शिकायतें नहीं हैं। बिजली की व्यवस्था होने से दुकानदारों को सुविधा होती, क्योंकि अभी उनका काफी सामान खराब हो जा रहा है। कल्याणी नदी पर पुल बनने से ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। टिन शेड से दुकानदारों व ग्राहकों दोनों को गर्मी और बरसात में राहत मिलेगी।

- सुरेश शर्मा, अध्यक्ष, लघु व्यापार एसोसिएशन

बोले नगर आयुक्त

फिलहाल वहां जनरेटर की व्यवस्था की गई है। बिजली का कनेक्शन लेने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द मीटर आदि लगाए जाएंगे। कल्याणी नदी पर पुल बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।

-नरेंद्र चंद्र दुर्गापाल, नगर आयुक्त, रुद्रपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।