Bihar s RJD Accuses Government of Delaying MGNREGA Payments Leading to Increased Migration मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि का नहीं हो रहा भुगतान : राजद, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar s RJD Accuses Government of Delaying MGNREGA Payments Leading to Increased Migration

मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि का नहीं हो रहा भुगतान : राजद

राजद ने आरोप लगाया कि बिहार में मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे पलायन बढ़ा है। 3588 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान दिसंबर 2024 के बाद से नहीं हुआ है। राजद नेताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि का नहीं हो रहा भुगतान : राजद

राजद ने आरोप लगाया कि बिहार में मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान नहीं हो रहा है, इससे पलायन बढ़ा है। मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि और योजना की सामग्री का दिसंबर, 2024 के बाद अबतक 3588 करोड़ रुपये बकाया का भुगतान नहीं किया गया है। प्रदेश राजद कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने यह आरोप लगाया। प्रेस वार्ता में राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, मधु मंजरी, अरुण कुमार यादव एवं आरजू खान भी मौजूद थे। प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बिहार में केन्द्र सरकार के मंत्री आते हैं, फोटो खिंचवाते हैं, फोटो सेशन में भाग लेते हैं लेकिन मजदूरों की बकाया की राशि पर चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार आये, बड़ी-बड़ी बातें किये लेकिन किसानों और मजदूरों के संबंध में एक भी बात नहीं किये। राजद नेताओं ने सवाल किया कि बिहार सरकार कोई एक काम बताएं जो जनता के हित में हो रहे हों। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां मजदूरों के राशि को देने में सरकार असमर्थ है। वहां सरकार विकास कैसे कर रही है, यह स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है। इसके साथ ही, राजद नेताओं ने राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार एवं बढ़ाएं गए आरक्षण को लेकर भी एनडीए सरकार की आलोचना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।