वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में सुरक्षा विभाग ने प्रशासनिक भवन को हराया
जीबी पंत विश्वविद्यालय में चल रही स्टाफ वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में सुरक्षा विभाग ने प्रशासनिक भवन को हराकर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया।

पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत विवि में चल रही स्टाफ वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में सुरक्षा विभाग ने प्रशासनिक भवन को हराकर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। स्टीवेंसन स्टेडियम में स्टाफ स्पोट्स क्लब वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेले गए फाइनल मुकाबले में सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रशासनिक भवन की टीम को सीधे सेटों में 25-8 व 25-15 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। सुरक्षा विभाग के खिलाड़ी लक्ष्मण सिंह परिहार व अजय साहू के शानदार प्रदर्शन से सुरक्षा विभाग ने दोनों सेटों को एकतरफा कर मुकाबला जीत लिया।
सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. राजीव रंजन, प्रभारी अधिकारी शारीरिक शिक्षा डॉ. पूनम त्यागी, स्टाफ काउंसलर वालीबॉल डॉ. एनके सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। वही रेफरी की भूमिका निभाने वाले सीएस पंत, स्कोरर अमान, लाइनमैन शैलेंद्र, सतेंद्र व फील्डमैन महेंद्र को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्टाफ स्पोट्स क्लब के सचिव योगेश पंत, मुख्य संयोजक प्रभाकर जोशी, संयोजक क्रिकेट शशांक शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।