ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा और विवि प्रशासन के बीच आंदोलन न किए जाने पर बनी सहमति
जीबी पंत विवि में ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले श्रमिक संगठनों द्वारा कर्मचारियों, मजदूरों की 28 सूत्रीय मांगों निस्तारण के लिए विश्वविद्याल

पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत विवि में ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले श्रमिक संगठनों द्वारा कर्मचारियों, मजदूरों की 28 सूत्रीय मांगों निस्तारण के लिए विवि प्रशासन को 15 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का नोटिस दिया था। सभी मांगों के समाधान करने के लिए मंगलवार शाम संगठनों के पदाधिकारियों और विवि प्रशासन के साथ वार्ता कर आंदोलन न किए जाने पर सहमति बनी। अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डॉ. लोकेश वार्ष्णेय की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में कार्य से बैठाए गए नौ सुरक्षा कर्मियों को कार्य पर रखे जाने, विवि में लागू 11 सवैतनिक छुट्टियां सुरक्षा कर्मियों को दिए जाने, 1 मई 2003 से पूर्व कार्य कर रहे कार्मिकों के विनियमित किए जाने, ईएसआई डिस्पेंसरी विवि में खोले जाने समेत कई मांगों पर विचार करने पर सहमति बन गई। वार्ता के पश्चात मजदूर व श्रमिक संगठन के नेता कमेटी हॉल आए। जहां मजदूरों व कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वार्ता में डॉ. जयंत सिंह, डॉ. टीपी सिंह, डॉ. गौहरताज, डॉ. जीसी जोशी, डॉ. अनिल कुमार, गोकरन सिंह, केएस अधिकारी, राम सिंह और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी जनार्दन सिंह, डॉ. महेंद्र शर्मा, संतोष कुमार, आरके श्रीवास्तव, रविन्द्र चौबे, एडी मिश्रा, मनोहर बाल्मीकि, राजपाल सिंह, अभिलाख सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।