हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हाइवा धू-धू कर जला
साहेबगंज के पहाड़पुर मनोरथ पंचायत में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक हाइवा जल गया। चालक सिकंदर कुमार ने कूदकर जान बचाई। ग्रामीण आग बुझाने में असमर्थ रहे। पुलिस ने चालक को सीएचसी भेजा। मुखिया पति ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 09:06 PM

साहेबगंज, हिसं। हाजीपुर-सुगौली रेलखंड स्थित पहाड़पुर मनोरथ पंचायत के दरिया छपरा चौर में बुधवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हाइवा धू-धू कर जल गया। चालक सिकंदर कुमार ठाकुर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को सीएचसी पहुंचाया। चालक यूपी का रहनेवाला है। मुखिया पति उदय भगत ने बताया कि रेल ट्रैक पर हाइवा गिट्टी गिरा रहा था। इसी दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों दौड़े, लेकिन लेकिन आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई को जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।