10 मई को आयोजित की जाएगी लोक अदालत
10 मई को आयोजित की जाएगी लोक अदालत लोक अदालत को सफल बनाने के

10 मई को आयोजित की जाएगी लोक अदालत लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हुई बैठक
वादों को निष्पादन करने के लिए लिया गया निर्णय
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बुधवार को राजीव रंजन, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में बिजली विभाग, मापतोल, वन विभाग, बीएसएनल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आई.सी.आई.सी.आई एवं अन्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में राजीव रंजन, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भागलपुर द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादा के निस्तारण करने के लिए पहल करने को कहा गया साथ ही सभी विभागों को उनके सम्बन्धित मामलो में पक्षकारो सुलह के आधार पर अपनों वादों के निष्पादन हेतु प्रेरित करने एवं लोक अदालत में उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से प्रयास करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा इस राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करना सभी का दायित्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।