परीक्षा में देरी पर शिक्षा विभाग ने विवि से मांगा जवाब
मुजफ्फरपुर में शिक्षा सचिव अजय यादव ने बीआरएबीयू से परीक्षा में देरी के कारणों पर जवाब मांगा है। उन्होंने कुलपति को पत्र लिखकर सत्र 2023-27 और 2022-25 में देरी के लिए नाराजगी जताई। छात्रों के पलायन और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता परीक्षा में देरी होने पर शिक्षा सचिव अजय यादव ने बीआरएबीयू से जवाब मांगा है। इस बारे में शिक्षा सचिव ने विवि के कुलपति को पत्र लिखा है।
वीसी को भेजे पत्र में शिक्षा सचिव ने सत्र में देरी होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि 2023-27 और 2022-25 का सत्र देर है। सत्र में देरी होने पर छात्रों का पलायन दूसरे राज्यों में होता है। सत्र में देरी होने पर दूसरे विश्वविद्यालयों में भी दाखिला लेने में परेशानी आती है। स्नातक के अलावा पीजी की परीक्षाओं में भी देरी पर शिक्षा सचिव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि पीजी की परीक्षाएं दो से छह महीने तक देरी से चल रही है। उन्होंने परीक्षा और रिजल्ट को समय पर जारी करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।