बाबा के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
जयश्री बालाजी सेवा समिति ट्रस्ट ने श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 16वां विशाल दरबार सजाया। पुरानी गल्ला मंडी में भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम में दीप जलाकर शुभारंभ किया गया और हनुमान चालीसा का पाठ...

किच्छा, संवाददाता। जयश्री बालाजी सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री बालाजी महाराज का 16वां विशाल दरबार सजाया गया। मंगलवार रात पुरानी गल्ला मंडी में आयोजित बालाजी के जागरण में भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक दीप सिंह, समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पिंटू गुप्ता व राम अवतार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर दरबार का शुभारंभ किया। छप्पन भोग, पंचमेवा एवं फल भोग के बाद बालाजी महाराज की आरती उतारी गई और गणेश वंदना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हरियाणा से आए भजन गायक नरेंद्र कौशिक, रुद्रपुर से अमन सांवरिया और किच्छा के पं. सुनित शर्मा ने बाबा के भजनों का सुंदर गुणगान कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाबा के भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। बाबा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बुधवार तड़के करीब चार बजे विधिविधान से भोग के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान संजीव खन्ना, अभिषेक यादव, राकेश चौबे, कृष्णा राठौर, अंकित बंसल, डॉ. एके गुप्ता, लवी सहगल, परवीन रहेजा, गोल्डी गोराया, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, हनुमान प्रसाद सिंघल, श्याम सुंदर यादव, मनीष मुंजाल, अरविंद गुप्ता, चंदन जायसवाल, दीपक अरोड़ा, प्रवीन सेन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।