Tamil nadu Devotee died after he fell during ember walking ritual in a temple धधकते अंगारों पर चलने से मन्नत पूरी करने की आस, तमिलनाडु के शख्स की दर्दनाक मौत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Tamil nadu Devotee died after he fell during ember walking ritual in a temple

धधकते अंगारों पर चलने से मन्नत पूरी करने की आस, तमिलनाडु के शख्स की दर्दनाक मौत

  • तमिलनाडु के रामनाथपुरम में अंगारों पर चलने की एक रस्म के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रस्म को पूरा करने के कोशिश कर रहे 56 वर्षीय एक शख्स की जलकर मौत हो गई।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
धधकते अंगारों पर चलने से मन्नत पूरी करने की आस, तमिलनाडु के शख्स की दर्दनाक मौत

धधकते अंगारों की चादर और उस पर दौड़ लगाते लोग। लोगों की आस कि अंगारों की इस चादर पर चलने से उनकी मन्नत पूरी हो जाएगी और उन्हें मिलेगा आशीर्वाद। भारत जैसे देशों में पूजा-पाठ के नाम पर इस तरह के रस्म निभाए जाते रहे हैं। तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में भी एक ऐसी ही आराधना चल रही थी। लोग उत्साह से रस्म को निभा भी रहे थे। हालांकि लोगों का यह उत्साह तब ठंडा पड़ गया जब इन्हीं कोयले के अंगारों पर गिर जाने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना कुयावनकुडी की है। यहां स्थानीय रूप से थीमिधि थिरुविझा के नाम से जाना जाने वाला एक उत्सव मनाया जा रहा था। यह उत्सव सुब्बैया मंदिर के वार्षिक समारोह का हिस्सा है और 10 अप्रैल को शुरू हुआ था। यहां भक्त अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए जलते अंगारों से भरी जगह में नंगे पैर चलते हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर में चल रहे उत्सव के दौरान 56 वर्षीय एक शख्स अंगारों पर गिर गया।

ये भी पढ़ें:मंदिर में ‘भूत अस्पताल’, अंगारों पर चलते लोग...दौड़ पड़ी पुलिस

शख्स की पहचान पास के गांव के रहने वाले केशवन के रूप में हुई है और वह वहां मौजूद लोगों की तरह उत्सव में हिस्सा लेने के लिए आया हुआ था। जैसे ही वह अंगारों पर चलने लगा, वह अचानक गिर पड़ा और जलते अंगारों पर मुंह के बल गिर गया। लोगों ने आनन-फानन में उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। हालांकि वह बुरी तरह जल गया था और बाद में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।