BSA Kamalendra Kushwaha Inspects Schools in Sirathu Block Finds Major Shortcomings शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर दो प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBSA Kamalendra Kushwaha Inspects Schools in Sirathu Block Finds Major Shortcomings

शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर दो प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

Kausambi News - मंझनपुर में बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने सिराथू ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलीं, जिसमें दो शिक्षक गैरहाजिर थे और शैक्षिक स्तर निम्न था। बीएसए ने प्रधानाध्यापकों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 16 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर दो प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

मंझनपुर, संवाददाता बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें तमाम खामियां मिली। दो शिक्षक गैरहाजिर मिले। वहीं तीन स्कूलों में शैक्षिक स्तर न्यून मिला। इस पर बीएसए ने कार्रवाई की। बीएसए ने दो प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया है।

बीएसए सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय टेंगाई पहुंचे। वहां उन्हें सहायक अध्यापक संतोष कुमार शुक्ला अनुपस्थित मिले। पंजीकृत 202 छात्रों में 84 छात्र ही उपस्थित मिले। शैक्षिक स्तर न्यून था। इस पर बीएसए ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद वह उच्च प्राथमिक विद्यालय टेंगाई पहुंचे। यहां पंजीकृत 136 छात्रों में 58 छात्र ही उपस्थित मिले। शैक्षिक स्तर बहुत ही निराशाजनक रहा। विद्यालय में गंदगी भी थी। प्रधानाध्यापक रामकृष्ण शुक्ल का बीएसए ने अप्रैल माह का वेतन रोक दिया है। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों को नोटिस देकर शैक्षणिक गुणवत्ता पर जवाब मांगा है। इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली पहुंचे। यहां 114 में 75 छात्र उपस्थित मिले। सहायक अध्यापक अतुल यादव अनुपस्थित मिले। यहां भी शैक्षणिक गुणवत्ता बीएसए को ठीक नहीं मिली। इससे नाराज बीएसए ने प्रधानाध्यापक अरविंद यादव का अप्रैल माह का वेतन रोक दिया। साथ ही गैरहाजिर सहायक अध्यापक अतुल यादव का एक दिन का वेतन रोक दिया। इसके बाद वह प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी पहुंचे। बच्चों की उपस्थिति ठी रही। शैक्षणिक गुणवत्ता भी बेहतर रही। दो शिक्षक अवकाश पर मिले। एमडीएम की भी बीएसए ने गुणवत्ता जांची। एमडीएम की बीएसए ने सराहना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।