पतंजलि की झोली में आई इंश्योरेंस कंपनी, CCI की हरी झंडी, 52 वीक हाई के करीब शेयर
- रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद और 5 अन्य संस्थाओं को मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल गई है। पतंजलि आयुर्वेद के शेयर की बात करें तो बुधवार को 2002.95 रुपये के स्तर पर था।

Patanjali share price: योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद और 5 अन्य संस्थाओं को मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी मिल गई है। इस डील के तहत मैग्मा जनरल इंश्योरेंस के 98 फीसदी से अधिक स्टेक का अधिग्रहण किया गया है। बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद के अलावा डील में हिस्सा लेने वाली अन्य 5 संस्थाएं- एसआर फाउंडेशन, रीति फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन हैं।
क्या कहा सीसीआई ने
सीसीआई ने एक नोटिस में कहा कि प्रस्तावित डील को प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 6(4) के अनुरूप ग्रीन चैनल रूट के तहत नोटिफाई किया जा रहा है। ग्रीन चैनल रूट के तहत ऐसा ट्रांजैक्शन जिससे प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का जोखिम न हो, प्रतिस्पर्धा नियामक को सूचित किए जाने पर स्वीकृत माना जाता है। सीसीआई की मंजूरी के बाद पतंजलि आयुर्वेद, मैग्मा जनरल इंश्योरेंस की प्रमोटर इकाई की भूमिका निभाएगी। इससे पतंजलि के पोर्टफोलियो में और विविधता आएगी।
इस अधिग्रहण के साथ ही हर्बल उत्पादों एवं रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान बनाने वाली पतंजलि आयुर्वेद के लिए साधारण बीमा कारोबार में प्रवेश का रास्ता साफ हो जाएगा। बता दें कि कंपनी वर्तमान में हेल्थकेयर और FMCG पर केंद्रित है।
मैग्मा जनरल इंश्योरेंस के बारे में
मैग्मा जनरल इंश्योरेंस का स्वामित्व अदार पूनावाला और राइजिंग सन होल्डिंग्स के पास था। मैग्मा जनरल इंश्योरेंस विभिन्न श्रेणियों में 70 से अधिक उत्पादों के साथ, साधारण बीमा क्षेत्र में सभी प्रमुख जोखिमों को सुरक्षित करने के लिए बीमा मुहैया कराती है।
शेयर का परफॉर्मेंस
पतंजलि आयुर्वेद के शेयर की बात करें तो बुधवार को 2002.95 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 3.62% बढ़कर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर का लो 1933 रुपये और हाई 2012 रुपये रहा। बता दें कि शेयर पिछले साल सितंबर महीने में 2,030 रुपये के स्तर तक पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इस लिहाज से शेयर 52 हफ्ते के हाई के करीब है।