Nainital Municipality s Encroachment Drive Raises Questions from Chairperson Dr Saraswati Khetwal पालिकाध्यक्ष ने ईओ की भूमिका पर उठाए सवाल, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Municipality s Encroachment Drive Raises Questions from Chairperson Dr Saraswati Khetwal

पालिकाध्यक्ष ने ईओ की भूमिका पर उठाए सवाल

नैनीताल के नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने अतिक्रमण हटाने के अभियान पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कार्रवाई उनके बिना सूचना के की गई है, जो नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 17 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
पालिकाध्यक्ष ने ईओ की भूमिका पर उठाए सवाल

नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका की सीमा में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि पूरी कार्रवाई उनके संज्ञान में लाए बिना की गई है, जो प्रशासनिक प्रक्रियाओं का सीधा उल्लंघन है।

पालिकाध्यक्ष ने पालिका के अधिशासी अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोर्ट के स्पष्ट निर्देश थे, कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व संबंधित व्यक्तियों को समयबद्ध नोटिस देकर, उद्घोषणा के माध्यम से सूचित किया जाए, ताकि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा सकें। इस प्रकार की कार्रवाई बिना सूचना और मानवीय दृष्टिकोण में जनहित के विरुद्ध है। जिस पर समस्त जनता की ओर से उनके समक्ष आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते बुधवार को शहर के कई क्षेत्रों में चालानी कार्रवाई की। जिसमें 5000 रुपए तक का जुर्माना लोगों पर लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।