Cyber Crime Awareness Workshop Held at State University सतर्कता और जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव: कुलपति, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCyber Crime Awareness Workshop Held at State University

सतर्कता और जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव: कुलपति

Prayagraj News - राज्य विश्वविद्यालय में डिजिटल युग में साइबर अपराध से सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्कता की आवश्यकता बताई। विशेषज्ञों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 17 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
सतर्कता और जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव: कुलपति

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण प्रकोष्ठ की ओर से डिजिटल युग में साइबर अपराध से सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल सूचना की समान प्रमाणिकता की जांच कर हम साइबर ठगी से बच सकते हैं। स्वयं की सतर्कता व जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव है। समन्वयक प्रो. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि तकनीकी प्रयोग के साथ-साथ अपने मन को नियंत्रित करना साइबर ठगी को कम कर सकता है। मुख्य कुलानुशासक प्रो. राजकुमार गुप्त ने कहा कि साइबर अपराध के अनेक रुप हैं इनको पहचानना आवश्यक है। उपनिरीक्षक विनोद एवं घनश्याम ने सुरक्षा के अनेक उपाय बताए। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनीता यादव, वित्ताधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ. उत्कर्ष उपाध्याय, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. प्रदीप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।