Farmer s House Burgled 6 Lakh Rupees Worth of Valuables Stolen in Daylight खेत पर गए किसान के घर से दिनदहाड़े छह लाख रुपये का सामान चोरी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFarmer s House Burgled 6 Lakh Rupees Worth of Valuables Stolen in Daylight

खेत पर गए किसान के घर से दिनदहाड़े छह लाख रुपये का सामान चोरी

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। परिवार के साथ खेत पर गए किसान के घर से दिनदहाड़े छह लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया गया। किसान को घर लौटने पर घटना की जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 18 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
खेत पर गए किसान के घर से दिनदहाड़े छह लाख रुपये का सामान चोरी

परिवार के साथ खेत पर गए किसान के घर से दिनदहाड़े छह लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया गया। किसान को घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की। क्षेत्र के गांव छोया निवासी मिंटू परिवार के साथ गुरुवार शाम गेहूं की फसल निकलवाने खेत पर गया था। आरोप है कि चोर उसके घर की कुंडी खोलकर अंदर घुस गए व कमरे की कुंडी खोलने के बाद अंदर रखी सेफ का ताला तोड़ दिया। सेफ के अंदर रखे छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व दो हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। इसके बाद चोरों ने अन्य दो कमरों का कुंडा भी खोला और सामान बिखेर दिया। शाम को मिंटू की बेटी माही घर लौटी तो घर का सामान बिखरा देखा। उसने खेत पर जाकर परिजनों को जानकारी दी। परिजन दौड़कर घर पहुंचे व सेफ देखी, अंदर से जेवर गायब थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी मामले की जांच की। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने घटना की जल्द खुलासा करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।