Education Department Shuts Down Illegal Schools in Dhanari Area धनारी में चला शिक्षा विभाग का डंडा, तीन अवैध स्कूल सील, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsEducation Department Shuts Down Illegal Schools in Dhanari Area

धनारी में चला शिक्षा विभाग का डंडा, तीन अवैध स्कूल सील

Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र में शिक्षा विभाग ने अवैध स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मेहरा ने तीन अमान्य स्कूलों को बंद करा दिया और बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 18 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
धनारी में चला शिक्षा विभाग का डंडा, तीन अवैध स्कूल सील

धनारी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्कूलों पर गुरुवार को शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई। खंड शिक्षा अधिकारी गुन्नौर विनोद कुमार मेहरा ने अपनी टीम के साथ धनारी स्टेशन और वहीपुर गांव में औचक निरीक्षण कर तीन अमान्य स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को घर भेजकर विद्यालयों पर ताले जड़ दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने सबसे पहले वहीपुर गांव का निरीक्षण किया। जहां 'मां दुर्गा पब्लिक स्कूल' बिना किसी मान्यता के संचालित मिलता पाया गया। तत्पश्चात टीम धनारी स्टेशन पहुंची, जहां 'टीजीटीई पब्लिक स्कूल' और 'सरस्वती विद्या मंदिर' भी अमान्य स्थिति में संचालित हो रहे थे। जांच में खामियां मिलने के बाद तीनों स्कूलों को बंद कर दिया गया। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने धनारी व वहीपुर के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को निर्देशित किया कि अमान्य स्कूलों से निकाले गए सभी बच्चों का तत्काल प्रवेश सुनिश्चित करें। जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनका भी प्रवेश अविलंब कराने को कहा गया है। इस कार्रवाई से अमान्य व बिना मान्यता स्कूल चलाने वालों में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने साफ संकेत दे दिया है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में समायोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।