IHGF Delhi Fair Spring 25 Glass City Products Shine at Greater Noida Expo दिल्ली में कांच नगरी के निर्यातकों ने सजाए उत्पादों के स्टॉल, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsIHGF Delhi Fair Spring 25 Glass City Products Shine at Greater Noida Expo

दिल्ली में कांच नगरी के निर्यातकों ने सजाए उत्पादों के स्टॉल

Firozabad News - भारत एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आईएचजीएफ दिल्ली फेयर स्प्रिंग 25 की शुरुआत हुई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसका उद्घाटन किया। फिरोजाबाद के निर्यातकों ने अपने कांच उत्पादों के स्टॉल सजाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 18 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कांच नगरी के निर्यातकों ने सजाए उत्पादों के स्टॉल

भारत एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में शुरू हुए आईएचजीएफ दिल्ली फेयर स्प्रिंग 25 में कांच नगरी के उत्पाद अपनी चमक बिखेर रहे हैं। दिल्ली फेयर में फिरोजाबाद के अनेक निर्यातकों ने अपने कांच उत्पादों के आकर्षण स्टॉल सजाए हैं। मार्ट नोएडा पर आयोजित दिल्ली फेयर स्प्रिंग का शुभारंभ बुधवार को केंद्रीय टैक्सटाइल्स मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। ईपीसीएच के अध्यक्ष, आईएचजीएफ दिल्ली फेयर स्प्रिंग 25 रिसेप्शन कमेटी के अध्यक्ष, सीओए सदस्य, प्रमुख प्रदर्शक और विदेशी खरीदार उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आईएचजीएफ दिल्ली फेयर भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। जो देश के हस्तशिल्पियों और कारीगरों को अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल उद्योग के लिए बल्कि देश की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस दौरान कांच नगरी के चंद्रा ग्लास एक्सपोर्ट के स्टॉल का अवलोकन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।