19-Year-Old Drowns During Ganga Bath in Munger Search Operations Continue गंगा स्नान के दौरान डकरा घाट पर डूबा 19 वर्षीय युवक, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger News19-Year-Old Drowns During Ganga Bath in Munger Search Operations Continue

गंगा स्नान के दौरान डकरा घाट पर डूबा 19 वर्षीय युवक

मुंगेर के सफियासराय थाना क्षेत्र में डकरा घाट पर 19 वर्षीय युवक पंकज कुमार गंगा स्नान के दौरान डूब गया। पंकज अपने चार दोस्तों के साथ स्नान करने गया था। तेज बहाव में बहने से वह डूब गया। गोताखोरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 18 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
गंगा स्नान के दौरान डकरा घाट पर डूबा 19 वर्षीय युवक

मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत डकरा घाट पर गुरूवार की दोपहर गंगा स्नान के दौरान 19 वर्षीय युवक पंकज कुमार डूब गया। जानकारी के अनुसार डकरा सतखजुरिया निवासी विपिन मंडल का पुत्र पंकज अपने चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था। गंगा स्नान के दौरान तेज पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। दोस्तों द्वारा हल्ला मचाए जाने पर आस पास के लोग जुटे और खोजबीन में जुट गए। सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी और एसडीओ द्वारा गोताखोर को राहत बचाव के लिए भेजा गया। जितेन्द्र साहनी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय गोताखोर की टीम एफआरपी वोट की सहायता से दोपहर 2 से अपराह्न 5 बजे तक डूबे यूवक की खोजबीन में जुटी रही, लेकिन डूबा युवक बरामद नहीं हो सका। सदर एसडीओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना पर गोताखोरों को राहत बचाव के लिए भेजा गया है। लेकिन शाम 5 बजे तक डूबा युवक को गोताखोर नहीं ढूंढ पाए हैं। शुक्रवार को पुन: डूबे युवक की खोज गोताखोरों द्वारा की जाएगी। इधर घटना की सूचना मिलने पर परिजनों की भीड़ डकरा घाट के किनारे जुट गई। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से बदहवाश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।