मेरी व मेरे बच्चों की जान लेना चाहते हैं आरोपी रक्षा कीजिए
मेरी व मेरे बच्चों की जान लेना चाहते हैं आरोपी रक्षा कीजिए पूर्व

मेरी व मेरे बच्चों की जान लेना चाहते हैं आरोपी रक्षा कीजिए पूर्व जिप सदस्य की पत्नी ने आईजी से लगाई सुरक्षा की गुहार
मुकदमा में मेल मिलाप करने को लेकर आरोपी पक्ष दे रहे धमकी
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बंगाल के तारपीठ स्थित एक होटल में 18 मार्च को हत्या हुए जगदीशपुर के वार्ड नंबर 4 निवासी पूर्व जिप सदस्य स्व. वीरबल कुमार की पत्नी बच्चों को आरोपी पक्ष जान से मारने की धमकी दे रहें हैं। मुकदमा में सुलह करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इस मामाले को लेकर बुधवार को स्व. बीरबल कुमार की पत्नी बेबी देवी आईजी से मिलकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित बेबी देवी ने बताया कि पति की हत्या के बाद आरोपी पक्ष के लोग कई तरह के दबाव बना रहें हैं। घर से निकलने के बाद रेकी करते हैं। केस में सुलह करने के कई तरह से दबाव बनाने के साथ धमकी भी दे रहें हैं। आईजी से कहा है कि पति की हत्या से दो माह पूर्व मेरे पति के साथ गुड्डु मंडल ने मारपीट की थी, जान लेने की धमकी दी थी। वह सच भी साबित हुआ। अब वे लोग मेरी व मेरे बच्चों की जान लेना चाहते हैं। बेबी देवी ने बताया कि 18 मार्च की रात्रि में जिला परिषद सदस्य शिव कुमार व उनके लोगों ने मिलकर उनके पति की हत्या कर दिया था। 26 मार्च को झारखंड के दुमका में शब बरामद किया गया था।
इस संदर्भ में आईजी विवेक कुमार ने बताया कि पूर्व जिप सदस्य सदस्य स्व. वीरबल कुमार की पत्नी बेबी देवी ने आवेदन दिया है। मामले की जांच पड़ताल कर वरीय पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।