Waterlogging Crisis in Teghra Residents Demand Action from Municipality एक दिन की वारिश से कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsWaterlogging Crisis in Teghra Residents Demand Action from Municipality

एक दिन की वारिश से कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति

तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र में एक दिन की बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। वार्ड 17 के बरही टोले में लोग परेशान हैं, क्योंकि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मच्छरों के बढ़ने से बीमारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 16 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
एक दिन की वारिश से कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। एक दिन की वर्षा से ही नगर परिषद क्षेत्र के कई मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जल जमाव के कारण संबंधित मोहल्ले के लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से कई बीमारी भी बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 17 में बरही टोले में जलजमाव की समस्या से लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों ने बताया कि एक दिन की वर्षा में ही ऐसी सूरत है तो बरसात के दिनों की कल्पना की जा सकती है। कई ग्रामीणों का आरोप है कि वार्ड पार्षदों की मनमानी के कारण अधिकतर वार्डों में पानी जमा हो जाता है। गौरतलब है कि 12 और 13 अप्रैल को हुई वर्षा से वार्ड 17 के अलावा बजलपुरा तैलिक समाज भवन के समक्ष, डाकघर के पीछो चकदाद, दनियालपुर आदि कई स्थानों पर पानी जमा है। इससे लोगों को आने जाने में भारी फजिहत होती है। ग्रामीण मो मंजूर, मो जाबेद, श्याम कुमार आदि कई लोगों ने बताया कि कई बार सड़क ऊंची करने एवं नाला निर्माण की मांग वार्ड पार्षद से की गई। लेकिन अब तक इसका कोई असर नहीं हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर परिषद क्षेत्र में अधिकतर स्थानों पर समुचित नाला नहीं रहने के कारण जलजमाव की स्थिति रहती है। लेकिन अधिकारियों और पार्षदों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता है। मुख्य पार्षद सोनालीभारती ने बताया कि कई स्थानों पर नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू है। जहां प्रस्तावित योजना है उसे शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।