दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद शुरू
Moradabad News - जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला में दो दिवसीय एथलीट और टीटी खेलों का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस खेलकूद समागम में 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।...

जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला में दो दिवसीय संकुल स्तरीय एथलीट और टीटी खेलों के आयोजन का शुभारंभ बुधवार को किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय, कालेवाला में दो दिवसीय संकुल स्तरीय एथलेटिक और टीटी खेलों के आयोजन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने किया। खेलकूद समागम में आगरा और संकुल के दस नवोदय विद्यालयों के 100 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ने विद्यालय पत्रिका नवोदय प्रदीपिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व ही उपजिलाधिकारी ने निर्माणाधीन बहुउद्देशीय सभागार का निरीक्षण भी किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार गौड़ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उत्साह एवं उल्लास के साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उप प्राचार्य अजय कुमार ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा मिश्रा और काजल भारती ने किया। हर्षवर्धन, सीमा सिंह एवं अन्य खेल निर्णायकों की देखरेख में खेलों का आयोजन शुरू हुआ। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी संभागीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने जवाहर नवोदय विद्यालय, लखनऊ; जवाहर नवोदय विद्यालय, महाराजगंज और जवाहर नवोदय विद्यालय कन्नौज जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।