Tragic Accident Claims Life of 30-Year-Old Wedding Guest in Jharkhand अनगड़ा में वाहन से गिरकर बाराती की मौत, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Accident Claims Life of 30-Year-Old Wedding Guest in Jharkhand

अनगड़ा में वाहन से गिरकर बाराती की मौत

अनगड़ा के बुकी मोड़ पर एक वाहन से गिरने के कारण 30 वर्षीय सुकरलाल करमाली की मौत हो गई। वह रामगढ़ जिले के सांकी बारीडीह गांव का निवासी था और बारात में शामिल होने के लिए गया था। घायल अवस्था में उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 16 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
अनगड़ा में वाहन से गिरकर बाराती की मौत

अनगड़ा, प्रतिनिधि। गेतलसूद-हुंडरू फॉल मार्ग के बुकी मोड़ पर एक वाहन से गिरकर बाराती 30 वर्षीय सुकरलाल करमाली की मौत हो गई। मृतक रामगढ़ जिले के सांकी बारीडीह गांव का निवासी था। घटना बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे की है। बताया जाता है कि सुकरलाल बारात में शामिल होने सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सिंगारी गांव गया था। लौटने के दौरान ट्रेकर की छत पर चढ़ रहा था और बुकी मोड़ पर वाहन से नीचे गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी उसे घायल अवस्था में छोड़कर बाराती वाहन फरार हो गया। मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के महामंत्री संजय नायक, राजेश करमाली, अजय राज, राजन महतो, अरविंद गुप्ता, संदीप लोहरा और राज महतो ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, परंतु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।