Masked Robbers Invade Real Estate Businessman s Home in Katghar Steal 23 Lakhs पंडित नगला में रिएल एस्टेट कारोबारी को बंधक बनाकर 23 लाख की लूट, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMasked Robbers Invade Real Estate Businessman s Home in Katghar Steal 23 Lakhs

पंडित नगला में रिएल एस्टेट कारोबारी को बंधक बनाकर 23 लाख की लूट

Moradabad News - कटघर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नकाबपोश बदमाशों ने रियल एस्टेट कारोबारी शमशुर रहमान के घर पर धावा बोलकर उन्हें बंधक बना लिया। बदमाशों ने 15 लाख नकद, 8 लाख के सोने के जेवर और लाइसेंसी रिवाल्वर लूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 16 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
पंडित नगला में रिएल एस्टेट कारोबारी को बंधक बनाकर 23 लाख की लूट

कटघर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नकाबपोश बदमाशों ने रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर धावा बोला और बंधक बनाकर लूट की वारदात का अंजाम दिया। विरोध पर बदमाशों ने मारपीट भी की। पीड़ित का दावा है कि बदमाश करीब 23 लाख का माल और लाइसेंसी रिवाल्वर भी लूट ले गए। कटघर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पंडित नंगला के जिगर कंपाउंड निवासी रियल एस्टेट कारोबारी शमशुर रहमान पत्नी शाहजमा के साथ रहते हैं। आलीशान मकान काफी बड़ा है। शादी शुदा बेटी घर के पास ही अपने मकान में रहती है। मंगलवार रात को पति-पत्नी खाना खाकर अलग-अलग कमरों में जाकर सो गए। शमशुर रहमान ने बताया कि बुधवार अल सुबह करीब तीन बजे छत के रास्ते बदमाश आए और उन्हें बंधक बना लिया। बदमाशों ने तमंचा लगाकर उनसे अलमारी और लॉकर की चाबियां हासिल की। इसके बाद बदमाशों ने 15 लाख की नकदी, आठ लाख के सोने के जेवर और लाइसेंसी रिवाल्वर लूट लिए। जाते-जाते बदमाश उन्हें टॉयलेट में बंद कर गए। उन्होंने निकलने की कोशिश की लेकिन मकान बड़ा होने के कारण पत्नी तक आवाज नहीं पहुंची। बुधवार सुबह दस बजे बेटी मिद्धत पहुंची। पत्नी ने मुख्य दरवाजा खोला। बाद में टॉयलेट से मुक्त कराया। सूचना पाकर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर संजय कुमार ने फोरेंसिक टीम के साथ मुआयना किया।

पंडित नंगला निवासी कारोबारी ने घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। तहरीर के आधार पर मामला चोरी में दर्ज कर लिया गया है। मौका मुआयना करने पर पुलिस को घटना के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

कुंवर रणविजय सिंह, एसपी सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।