Tension in Karari Over Installation of Ambedkar Statue at Durga Puja Site आंबेडकर प्रतिमा रखे जाने को लेकर तनाव, फोर्स तैनात, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTension in Karari Over Installation of Ambedkar Statue at Durga Puja Site

आंबेडकर प्रतिमा रखे जाने को लेकर तनाव, फोर्स तैनात

Kausambi News - मंझनपुर के करारी कस्बे में दुर्गा पूजा के लिए बनाए गए चबूतरे पर आंबेडकर प्रतिमा रखे जाने के कारण दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया है। एक पक्ष आंबेडकर प्रतिमा हटाने की मांग कर रहा है जबकि दूसरा विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 16 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर प्रतिमा रखे जाने को लेकर तनाव, फोर्स तैनात

मंझनपुर, संवाददाता करारी कस्बे के नेता नगर मोहल्ले में दुर्गा पूजा के लिए बनाए गए चबूतरे पर आंबेडकर प्रतिमा रखे जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फोर्स लगा दी गई है। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।

करारी के नेता नगर निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मोहल्ले में तालाबी नम्बर की जमीन खाली पड़ी थी। इसी में चबूतरे का निर्माण कराया गया था। शारदीय नवरात्र पर भक्त चबूतरे में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कराकर पूरे नौ दिनों तक पूजा-पाठ करते थे। बाकायदा पंडाल लगाया जाता था। आरोप है कि 14 अप्रैल को बिना किसी अनुमति के मोहल्ले के ही लोगों ने चबूतरे पर आंबेडकर प्रतिमा लाकर रख दी। इसकी जानकारी होते ही दो पक्षों के बीच तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। एक पक्ष आंबेडकर प्रतिमा हटवाने पर डटा है तो दूसरा इसका विरोध कर रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर फोर्स लगा दी गई है। इस संबंध में एसपी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है, लेकिन गंभीर है। इसकी राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि माहौल बिगाड़ने के लिए एक पक्ष ने दुर्गा पूजा स्थल पर बने चबूतरे में दूसरी प्रतिमा रखी है। अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।